Marnus Labuschagne surpass Smith, Virat & become Leading run scorer in 2019 | वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 53

Steve Smith and Virat Kohli are constantly fighting it out for the top spot in the ICC Test rankings for batsmen. Smith, who made a dream comeback in the Test arena after serving his ball-tampering ban, currently holds the top spot in the rankings with 931 points. Virat Kohli, who brought up his 27th century in the longest format during India's maiden day-night Test against Bangladesh, came within three rating points of top-ranked Smith. However, it is someone else who is leading the Test run-scoring charts for the year now.

मार्नस लाबुशाने ने इस साल खेले गए अपने 9 मुकाबलों में अबतक 793 रन बना लिए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ ने 6 मैच में केवल 778 रन बनाए हैं और मयंक अग्रवाल ने 8 मैच में 754 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम सातवें स्थान पर है और उन्होंने 8 मुकाबलों में केवल 612 रन बनाए हैं। लाबुशाने इन दिनों कमाल की लय में दिख रहे हैं। हालांकि आईसीसी टेस्ट रैंकिग की बात करें तो स्टीव स्मिथ जहां पहले पायदान पर हैं तो विराट दूसरे स्थान पर हैं।

#MarnusLabuschagne #SteveSmith #ViratKohli #AUSvsPAK